India News (इंडिया न्यूज), Sehore Accident: मध्य प्रदेश के सीहोर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया। यह हादसा भोपाल-इंदौर हाईवे पर सैकड़ाखेड़ी जोड़ के पास हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

दो की रस्ते में ही मौत

हादसे में जान गंवाने वालों में रिटायर्ड फौजी गोविंद (50) और मेडिकल संचालक मुकेश वर्मा (45) शामिल हैं। वहीं, रिटायर्ड फौजी अनिल (48) की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि तीनों लोग सुबह साढ़े आठ बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान सागर से इंदौर जा रहे तीन युवकों की कार ने तेज रफ्तार में इनको टक्कर मार दी। कार इतनी तेज थी कि कुछ दूर जाकर पलट गई।

Bhopal Metro: भोपाल वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन से राजधानी में दौड़ेगी मेट्रो

कार चालक को आ गई थी झपकी

पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया कि कार चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दुर्भाग्य से, दो लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

कोतवाली टीआई मनोज मालवीय ने बताया कि इस हादसे में गोविंद और मुकेश की मौत हो चुकी है, जबकि अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी।

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने घेरा RSS-BJP और CM नीतीश को! जानें क्या कुछ कहा