India News MP (इंडिया न्यूज़), Sehore: आज के समय में हर किसी को ये समझ आ गया है कि पैसे बचाने से अच्छा है, उसका इस्तेमाल खाने-पीने और घूमने के करना चाहिए। ऐसे ही सोच के साथ भोपाल से 90 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के शाहगंज जलप्रपात में कुछ 5 डॉक्टर पिकनिक मनाने आए थे, जो पीपुल्स हॉस्पिटल में काम करते थे। वहां पिकनिक मनाने के दौरन एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना एनडीईआरएफ को दी गई। मौके पर पहुंची एनडीईआरएफ की टीम ने तलाशी शुरू की। फिर 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सोमवार को डॉक्टर की लाश बरामद हुई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिकनिक मनाने आए थे 5 डॉक्टर
भोपाल पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर रविवार (8 सितंबर) को शाहगंज के दिगंबर जलप्रपात पर सप्ताहांत पिकनिक के लिए पहुंचे। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के मुताबिक, 28 वर्षीय डॉ। पीपुल्स हॉस्पिटल से अश्विनी कृष्णन अय्यर अपने सहयोगियों डॉ। के साथ। आयुष, कैट्स, अभिषेक और आकांक्षा पिकनिक के लिए आए। इस बीच, डॉ कृष्णन अय्यर पानी में नहाते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। घटना के बाद एसडीईआरएफ पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।
Rajasthan: मदन राठौड़ ने कहा था सांचोर जिले को करेंगे खत्म , यह है बड़ी वजह
करीब 17 घंटे बाद डॉ। का शव निकला। अश्विनी कृष्णन अय्यर द्वारा पाया गया। ज्ञात हो कि डिंगबर जलप्रपात जिले के रातापानी जंगल के बाहरी इलाके में स्थित है। भोपाल से दूरी – 90 किलोमीटर। हर रविवार को यहां कई पर्यटक आते हैं। यहां पानी करीब 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। इस झरने का आनंद लेने के लिए ये डॉक्टर भोपाल से आए थे।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के मुताबिक, 28 वर्षीय डॉ। पीपुल्स हॉस्पिटल से अश्विनी कृष्णन अय्यर अपने सहयोगियों डॉ। के साथ। आयुष, कैट्स, अभिषेक और आकांक्षा पिकनिक के लिए आए। उन्होंने कहा कि डाॅ। कृष्णन अय्यर पानी में तैरते समय डूब गए। थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया। डॉक्टर की टीम के काफी प्रयास के बाद शव को खोज निकाला गया।
Kirodi Lal Meena : किरोड़ी लाल मीणा बोले, बोले- ‘मंत्री था तो शिखंडी बन गया, मेरे पास कोई…’