India News (इंडिया न्यूज), MP News: भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर संजय मंगल की 61 वर्षीय पत्नी अनीता मंगल ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय संजय मंगल डॉक्टर के पास पत्नी की रिपोर्ट दिखाने गए थे जब वे घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से पूछने के बाद भी अनीता का कोई पता नहीं चला तो संजय ने बेसमेंट में जाकर देखा वहां उनकी पत्नी का शव पड़ा मिला।
बीमारी बनी आत्महत्या की वजह?
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया* ने बताया कि अनीता मंगल पिछले 6 महीनों से बीमार थीं, जिससे वे मानसिक तनाव में रहने लगी थीं। उनके पति संजय मंगल भी उनकी सेवा के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, संजय मंगल की दो बेटियां हैं जो बाहर रहती हैं और उनके भोपाल पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
‘खोया-पाया केंद्र’ बना हजारों श्रद्धालुओं का देवदूत, परिवारों को मिली राहत, जारी किया ये Number
पत्नी की सेवा के लिए छोड़ी थी नौकरी
रिटायरमेंट के बाद संजय मंगल भोपाल मेट्रो में एक्सपर्ट के तौर पर कार्यरत थे, लेकिन पत्नी की लगातार बिगड़ती तबीयत के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह बीमारी के कारण मानसिक तनाव माना जा रहा है।
क्या था आखिरी पल?
शनिवार को जब संजय मंगल डॉक्टर से रिपोर्ट दिखाकर लौटे, तो उन्हें घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका में उन्होंने पूरी बिल्डिंग में पत्नी को तलाशा, लेकिन जब बेसमेंट में पत्नी का शव दिखा, तो उनके होश उड़ गए।
बीमार बुजुर्गों में बढ़ता डिप्रेशन
अनीता मंगल की आत्महत्या का मामला मानसिक तनाव और डिप्रेशन की गंभीरता को उजागर करता है। बुजुर्गों में बढ़ती बीमारी और अकेलेपन की वजह से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। यह घटना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी है कि बुजुर्गों की मानसिक स्थिति पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।