India News(इंडिया न्यूज) mp news: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर देह व्यापार में लिप्त महिलाओं के पास भेजा था. इसके बाद पास में मौजूद पुलिस टीम ने किराए के मकान में चल रहे इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.
आनंद नगर इलाके में एक मकान का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर
बताया जा रहा है कि इन महिलाओं ने शहर के आनंद नगर इलाके में एक मकान का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर किराए पर ले रखा था, जिसमें ये मोबाइल के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर इस अवैध काम को अंजाम देती थीं. पुलिस ने मौके से इस धंधे में लिप्त चार महिलाओं को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के बाद मकान मालिक और यहां आने वाले ग्राहकों की भी तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. आपको बता दें कि ये इलाका शहर के पॉश कॉलोनी इलाकों में गिना जाता है, जिसके चलते पुलिस को उम्मीद है कि इन महिलाओं के हाई प्रोफाइल ग्राहकों से भी संपर्क होंगे, जिनकी अब पुलिस तलाश कर रही है.
चार महिलाओं को हिरासत…
खंडवा शहर की मोघट थाना पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मोघट थाना पुलिस ने आनंद नगर इलाके में दबिश के दौरान एक मकान से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के आनंद नगर इलाके में कुछ सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सबसे पहले अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही उनकी बातचीत तय हुई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं को हिरासत में लिया। वहीं सीएसपी बारंगे ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई चार महिलाओं में से दो महिलाएं खंडवा की ही हैं।
मकान मालिक का पता लगाया..
वहीं एक महिला भोपाल और एक महिला छिंदवाड़ा की बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल इन महिलाओं को हिरासत में लिया है और इनसे पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है। साथ ही ये महिलाएं आनंद नगर इलाके में मकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रहती थीं। इनके मकान मालिक का पता लगाया जा रहा है और इस मामले में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन गिरफ्तार महिलाओं के नंबरों की भी जांच कर रही है, ताकि पुलिस को इनके ग्राहकों के बारे में जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मोबाइल के जरिए ग्राहकों का विश्वास हासिल कर उन्हें देह व्यापार के लिए अपने घर बुलाती थीं।
कौन है यूपी का ये दामाद, डोनाल्ड ट्रंप ने दी अमेरिका में ये बड़ी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुल्हन बाइक…
Noida Play School Spy Camera: एक प्ले स्कूल की शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी…
India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:शेख हसीना के देश छोड़ के जाने और मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश…
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: रामपुर में बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal protests: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय…