India News (इंडिया न्यूज़), Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक कार खेत में घुस गई जिसके बाद सवार सभी लोग घटना स्थल से फरार हो गए। यह देख ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे और जो देखा, उसे देख हैरान रह गए। फिर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उस कार को वहां से उठाकर थाने में लाकर खड़ा कर लिया।
कार में मिली ऐसी चीज पुलिस भी हैरान
गांव वालों के मुताबिक कार में रखे सामान का इस्तेमाल डीजल चोरी करने में किया जाता है। बेखरी थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में सड़क से गुजर रही कार पेड़ से टकराकर खेत में जा घुसी। घटना के तुरंत बाद कार में सवार सभी लोग मौके से भाग गए। गांव निवासियों ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे।
कार ब्यौहारी से पुरैना की ओर काफी तेज गति से जा रही थी, तभी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खेत में चली गई। घटना के तुरंत बाद कार में सवार चार किशोर कार से कूदकर भाग गए। वहीं, आसपास के ग्रामीणों को यह देखकर शक हुआ।
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चारों युवक रफूचक्कर हो गये। इसके बाद जब ग्रामीण कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में बड़े-बड़े खाली शीशे थे और साथ ही एक बड़ा मोटा शीशा भी था। ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से वाहन सीजी-16 सीएस-5059 को खेत से हटवाया और जब्त कर थाने ले गई।
पिकनिक मनाने पहुंचे डॉक्टर को गंवानी पड़ी जान, 17 घंटे बाद मिला शव
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने दी जानकारी
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि विभिन्न स्थानों से हाईवे पर खड़ी इल्लियों से डीजल चोरी के मामले सामने आए थे। कार में मौजूद सामान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डीजल चोरों का गिरोह है। कार के शीशे खाली थे और सूतक भी लग गया था।
कार में इन सभी चीजों की मौजूदगी को देखते हुए यह माना जा सकता है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने डीजल इंजन चुराया है। हालांकि पुलिस घटनास्थल से कार को जब्त कर थाने ले गयी। कार का नंबर पता चल गया है। वाहन के मालिक की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का पूरा खुलासा करेगी।