India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol: शहडोल के चिकित्सालय के फीमेल मेडिकल वार्ड के टॉयलेट में एक नवजात का शव मिलने के बाद हॉस्पिटल परिसर में चारो तरफ हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी हॉस्पिटल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा नवजात के शव को कब्जे में लिया गया। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह 1-2 दिन पुराना है।

शव टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला

आपको बता दें कि फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कोई मरीज जब प्रसाधन के लिए वहां गयी तो उसने देखा 1 नवजात का शव वहां पड़ा हुआ है, जिससे वह काफी भयभीत हो गई, जिसके बाद इसकी जानकारी वॉर्ड में मौजूद हॉस्पिटल कर्मियों को दी गई। फिर यह जानकारी अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद पुलिस कर्मियों तक गई। तुंरत ही स्थल पर जाकर पुलिस कर्मियों ने देखा तो नवजात का शव टॉयलेट में पड़ा था, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसका बिसरा पिजर्व कराया गया। कागजी कार्रवाई करने के बाद नवजात के शव को दफन करा दिया गया।

कृत्य को छुपाने के लिए ऐसा किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूति वार्ड से शव को लाकर यहां फेका गया है अथवा बाहर से लाकर। यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि किसी कलयुगी स्त्री ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए ऐसा काम किया है। बहरहाल, पुलिस द्वारा हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पूर्व में भी कई बार इस तरह के मामले हॉस्पिटल परिसर के पास सामने आ चुके हैं। उन मामलो की जांच भी कागजों में दफ़न है। एक बार फिर मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल करने की बात कह रही है। थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने कहा कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Haryana Assembly Elections:दलित विरोधी नैरेटिव तोड़ने पर कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक, हरियाणा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया ये काम