India News MP (इंडिया न्यूज़), Shahdol News: जिले के पपौंध के ग्राम तेंदुहा गांव में सोन नदी में युवक जाल से मछली पकड़ने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम ने लापता युवक को ढूंढ़ना शुरू किया और तीन दिन बाद युवक का शव नदी से रेस्क्यू कर निकला गया है।
सोमवार की सुबह गया था मछली पकड़ने
युवक भीमसेन कोल 25 वर्ष तेंदुहा का रहने वाला था और वह रोज की तरह सोमवार को भी नदी में मछली पकड़ने गया हुआ था, लेकिन रात भर जब वह वापस घर नहीं लौटा तब जाकर मंगलवार की सुबह परिजन युवक की तलाश करते-करते नदी पहुंचे। जहां युवक के कपड़े नदी के किनारे देख परिजन यह समझ गए कि वह नदी के तेज बहाव में बह गया होगा। इसके बाद परिजनों ने पपौंध पुलिस को मामले की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया और युवक की खोज शुरू करी।
एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
मंगलवार की सुबह से शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह दोबारा एसडीआरएफ की आठ सदस्य टीम नदी में उतरी और तेज बहाव में युवक की तलाश शुरू की, जिस स्थान में युवक डूबा था वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी में झाड़ियां में उसका शव रेस्क्यू टीम को मिला।
Also Read: