India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol: शहडोल के जैतपुर रेंजर के शासकीय आवास में घुसकर उनको जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को घटना के 5 दिन बाद होने के बाद भी फरार हैं। वन्य जीव शिकार के मामले में आरोपी करुणेन्द्र सिंह ने अपने 2 साथियों के साथ रेंजर के सरकारी आवास पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

कार में सवार होकर फरार हो गए

बता दें कि कुछ महीने पहले करुणेन्द्र सिंह को वन विभाग ने वन्य जीवों के शिकार के मामले में हिरासत में लिया था। विशेष टीम का हिस्सा रहे जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार के आवास पर पिछले शनिवार की रात करुणेन्द्र सिंह अपने 2 अन्य साथियों के साथ पहुंचा और रेंजर को गालियां देते हुए मारपीट की। इसके बाद तीनों आरोपी अपनी कार में सवार होकर भाग गए।

आरोपियों को खोजने में लगी हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेंजर ने घटना की शिकायत उसी रात को जैतपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेंजर की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । हालांकि, 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने कहा कि आरोपियों की खोज में छापेमारी की गई है। 2 टीमें लगातार आरोपियों को खोजने में लगी हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Salman Khan को 5 करोड़ की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आई पहचान तो उड़ गए होश