India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद पुलिस खुद सवालों के घेरे में आ गई है। जहां देर रात कुछ बदमाशों ने एक लड़की से छेड़छाड़ की। इसके बाद जब लड़की पुलिस के पास पहुंची तो आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एफआईआर लिखने के नाम पर पैसे मांगे।
क्या है पूरा मामला
घटना ग्वालियर के गिजौरा थाने से सामने आई है। दरअसल, शुक्लहारी गांव की रहने वाली यह 13 वर्षीय लड़की 28 अक्टूबर को गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी. तभी गांव के ही दो युवकों दिनेश कुशवाह और पप्पू पचौरी ने उसे पकड़ लिया और दुकान के अंदर खींच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने चिल्लाकर अपनी बड़ी बहन को बुलाया, लेकिन जब बहन ने उसे बचाने की कोशिश की। तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।
इलाके के लोगों में गुस्से का माहौल
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गिजौरा थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात सुनना तो दूर, उनसे एफआईआर लिखने के बदले रिश्वत की मांग की. परिजनों का कहना है कि इस रवैये के कारण वे डरे हुए हैं और पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ चुके हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है, उन्हें परेशान करना नहीं। पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। एएसपी अखिलेश रेनवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके के लोगों में गुस्से का माहौल है।
कॉन्सर्ट के दौरान पागल फैन ने Sonu Nigam के साथ की ऐसी हरकत, फिर भी गाना गाते रहे सिंगर, देखें वायरल
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…