India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि कल्लीपुरा (झाबुआ) के दिनेश मकवाना ने इंदौर लोकायुक्त SP राजेश सहाय को शिकायत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा के मेडिकल आफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश के चचेरे भाई रमेश पिता कालूसिंह की 29 अक्टूबर 2024 को पीएम होना था। डूबने से मौत पर 4 लाख रुपए की सरकार से सहायता मिलती है। डॉक्टर ने बताया कि अगर तुमको सरकारी सहायता चाहिए तो पीएम में मैं डूबने की बात तभी लिखूंगा जब मुझे 50 हजार रुपए की रिश्वत दोगे। परिवार ने पहले तो उसे मनाया, लेकिन बाद में 40 हजार रुपए में तोड़ हो गया और उसने कहा था कि मैं 15 दिन बाद पीएम रिपोर्ट दे दूंगा। दोनों के बीच समझौता होने के बाद कल जब फरियादी रिश्वत देने पहुंचा तो डॉक्टर को शंक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने पहले पैसे नहीं लिए। इसी बीच लोकायुक्त की टीम ने आकर उसको पकड़ लिया।
आपको बता दें कि पकड़ाते ही डॉक्टर ने गुस्सा निकालना शुरू किया और कहा कि तुने मेरे साथ धोखा किया और मुझे मरवा दिया है। मैं बेकसूर हूं मुझे फंसा दिया। अफसरों से वो ये कहने लगा कि मेरा कोई रोल नहीं है लेकिन जब उसकी रिकार्डिंग सुनाई तो वो ठंडा हो गया। कार्रवाई के लिए DSP दिनेस पटेल, अनिरुद्ध वागिया, इंस्पेक्टर , चंद्रमोहन विष्ठ और कृष्णा अहिरवार शामिल थे। 3 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टर गिरफ्त में आया।
भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…
"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 की शुरुआत शानदार तरीके से की, जहां उन्होंने गुल्फ…