India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि कल्लीपुरा (झाबुआ) के दिनेश मकवाना ने इंदौर लोकायुक्त SP राजेश सहाय को शिकायत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा के मेडिकल आफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश के चचेरे भाई रमेश पिता कालूसिंह की 29 अक्टूबर 2024 को पीएम होना था। डूबने से मौत पर 4 लाख रुपए की सरकार से सहायता मिलती है। डॉक्टर ने बताया कि अगर तुमको सरकारी सहायता चाहिए तो पीएम में मैं डूबने की बात तभी लिखूंगा जब मुझे 50 हजार रुपए की रिश्वत दोगे। परिवार ने पहले तो उसे मनाया, लेकिन बाद में 40 हजार रुपए में तोड़ हो गया और उसने कहा था कि मैं 15 दिन बाद पीएम रिपोर्ट दे दूंगा। दोनों के बीच समझौता होने के बाद कल जब फरियादी रिश्वत देने पहुंचा तो डॉक्टर को शंक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने पहले पैसे नहीं लिए। इसी बीच लोकायुक्त की टीम ने आकर उसको पकड़ लिया।
आपको बता दें कि पकड़ाते ही डॉक्टर ने गुस्सा निकालना शुरू किया और कहा कि तुने मेरे साथ धोखा किया और मुझे मरवा दिया है। मैं बेकसूर हूं मुझे फंसा दिया। अफसरों से वो ये कहने लगा कि मेरा कोई रोल नहीं है लेकिन जब उसकी रिकार्डिंग सुनाई तो वो ठंडा हो गया। कार्रवाई के लिए DSP दिनेस पटेल, अनिरुद्ध वागिया, इंस्पेक्टर , चंद्रमोहन विष्ठ और कृष्णा अहिरवार शामिल थे। 3 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टर गिरफ्त में आया।
Trending News: एक महिला ने अपनी दोस्त की जान बचाने के लिए ऐसा काम किया…
Somvati Amavasya 2024: सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। साल…
India News (इंडिया न्यूज),Russia Nuclear Chief Death:पुतिन के परमाणु प्रमुख जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार…
अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर टिप्पिड़ी की जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज),Keshav Prasad Maurya : उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द…
Uddhav Meet Fadnavis: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।…