India News MP (इंडिया न्यूज़), Shivpuri Accident: फोरलेन हाईवे पर प्याज से भरा ट्रक पलटा गया और अचानक से उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसा शिवपुरी में खूबत घाटी पर हुआ है। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिल पाया।

तभी आग भभक गई

आपको बता दें कि दोनों इसी वाहन में भी जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि ट्रक प्याज लेकर कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद की और जा रहा था, तभी इस ट्रक का टायर फट गया और अचानक पलट भी गया। इसमें ड्राइवर रिजवान अंसारी और क्लीनर मोनू बड़क केबिन में फंस गए। दोनों घायल हो गए थे। वे बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, तभी आग भभक गई।

दोनों के शव बुरी तरह जल गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रक पलट जाने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। मौके पर पहुंची 2 फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दोनों के शव बुरी तरह जल गए। पुलिस ने शवों को निकालकर SDERF और क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाया। पुलिस ने कहा कि ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। आपको बता दें कि रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाया और ट्रैफिक को भी खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Kanpur Crime: कानपुर में फिल्म ‘दृश्यम’ जैसा मामला! जिम ट्रेनर ने कर दिया कांड