India News (इंडिया न्यूज),Nitish Bharadwaj: महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का किरादार करने वाले और लोकप्रिय ए्क्टर नीतीश भारद्वाज को MP हाई कोर्ट से झटका लगा है।वहीं नीतीश भारद्वाज की दोनों जुड़वा बेटियों के इंग्लैंड जाने का रास्ता साफ हुआ। जबलपुर हाईकोर्ट ने पासपोर्ट प्राधिकरण भोपाल को निर्देश दिया है कि एक वीक के अंदर दोनों का पासपोर्ट नवीनीकरण कर दिया जाए। कोर्ट ने बताया है कि विदेश जाना मौलिक अधिकार में शामिल हैं। नीतीश भारद्वाज ने पासपोर्ट नवीनीकरण पर आपत्ति जताई थी।
न्यायालय में याचिका दायर की थी
आपको बता दें कि उल्लेखनीय है कि नीतीश भारद्वाज ने अपने दोनों बेटियों के पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया था कि पासपोर्ट नवीनीकरण नहीं किया जाए, क्योंकि दोनों बेटियों द्वारा दी गई जानकारी गलत है। इस आपत्ति के खिलाफ दोनों जुड़वा बेटियों ने न्यायालय में याचिका दायर की थी।
पासपोर्ट रिन्यू करने के आदेश जारी कर दिए हैं
इस मामले में नीतीश भारद्वाज की पत्नी IAS अधिकारी स्मिता भारद्वाज ने भी बेटियों का पक्ष लिया था.।यह पूरा मामला जब न्यायालय के समक्ष पहुंचा तो न्यायालय ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए पासपोर्ट प्राधिकरण भोपाल को 1 सप्ताह में दोनों जुड़वा बेटियों के पासपोर्ट रिन्यू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।