India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया 5 करोड़ रुपये का बर्तन घोटाला हर किसी को हैरान कर रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदे गए बर्तनों की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं। घोटाले के खुलासे ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और विपक्ष ने इसे जनता के पैसे की खुली लूट करार दिया है।
810 रुपये में एक चम्मच,1,348 रुपये में करछी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1,500 आंगनबाड़ियों के लिए 46,500 चम्मच खरीदे गए, जिनकी कीमत 3 करोड़ 76 हजार रुपये बताई गई। इसका मतलब एक चम्मच की कीमत 810 रुपये बैठती है। यही नहीं, खाना परोसने वाली 6,200 करछियों के लिए 83 लाख रुपये खर्च किए गए, यानी एक करछी 1,348 रुपये की पड़ी। 3,100 पानी के जग के लिए 38 लाख रुपये खर्च किए गए, जिसमें एक जग की कीमत 1,247 रुपये बताई गई।
वर्ल्ड पैडल लीग 2025: मुंबई में चार शानदार टीमों के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला
असल कीमत चौंकाने वाली
लोकल दुकानदारों के मुताबिक, इतनी भारी कीमतों का कोई औचित्य नहीं है। भोपाल के 10 नंबर मार्केट के दुकानदार ईश्वर छाबरिया ने बताया कि 80 रुपये में 12 चम्मचों का सेट मिलता है। वहीं, प्रीमियम क्वालिटी के 6 चम्मच का सेट 850 रुपये में उपलब्ध है। करछी और जग की कीमतें भी बाजार में इस घोटाले के बिलों से कई गुना कम हैं।
विपक्ष ने साधा निशाना
इस घोटाले के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले किए हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, “बीजेपी सरकार अब चम्मच और करछी में भी घोटाले कर रही है। गरीबों का हक मारा जा रहा है। राशन, अनाज और बच्चों के पोषण के बाद अब बर्तन खरीदी में भ्रष्टाचार सामने आया है।” महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि, यह घोटाला राज्य की राजनीति में भूचाल ला चुका है।