India News (इंडिया न्यूज),Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रविवार देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओपनी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और एसयूवी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया, जबकि बाकी का इलाज सीधी के अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, एसयूवी में सवार सभी 21 लोग बहरी थाना क्षेत्र के पड़रिया, मटिहनी और देवरी गांव के रहने वाले थे। वे अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने के लिए मैहर मंदिर जा रहे थे। लेकिन यह यात्रा उनके लिए काल बन गई। हादसे में एक बकरे की भी मौत हो गई, जिसे साथ ले जाया जा रहा था।
Sidhi Road Accident: मैहर माता के मंदिर जाने से पहले तबाह हो गया परिवार
पुलिस के अनुसार, यह भयानक दुर्घटना रात करीब 2:30 बजे हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी में सवार सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
सीधी पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि क्या यह लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुआ या फिर कोई और कारण था।
इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। जिस परिवार के बच्चे का मुंडन होना था, उनके रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है, और लोग हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को सांत्वना देने में लगे हैं।
डीएसपी गायत्री तिवारी के अनुसार, सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। बता दें सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।