India News (इंडिया न्यूज),Anuppur News: चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई के साइन मंदिर से चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है।  बताते चले कि 2 जनवरी को फरियादी राजेश कुमार चतुर्वेदी पिता आदित्य चतुर्वेदी निवासी शारदा मंदिर के पास चचाई जिला अनूपपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जांच पड़ताल शुरू की गई

जिसमें उसने कहा कि 29 और 30 दिसंबर की दरमियानी रात्रि को दुर्गा मंदिर प्रांगण चढ़ाई में स्थित साईं मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर फिलिप्स का साउंड सिस्टम, स्टेप लाइजर, साईं भगवान के मूर्ति में लगा हुआ चांदी का मुकुट एवं छतरी, भगवान लड्डू गोपाल, गणेश लक्ष्मी पीतल की मूर्ति चुरा कर ले गए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चचाई में धारा 331(4),305(A) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई।

चोरी करना स्वीकार किया

आपको बता दें कि साइबर सेल ने घटनास्थल का पीएसटीएन डाटा कलेक्ट कर विश्लेषण कर रंजीत कुमार पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमली टोला बुढार एवं गणेश बैगा का मोबाइल नंबर के मूवमेंट संदिग्ध होने पर रंजीत कुमार पटेल को पूछताछ के लिए पकड़ा। जहां पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया। चोरी गए चांदी के मुकुट और चांदी के छतरी रंजीत कुमार पटेल से जब्त कर गिरफ्तार किया गया, जबकि साउंड सिस्टम और  स्टेप लाइजर भगवान लड्डू गोपाल और  गणेश लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति आरोपी गणेश बैगा के पास होना बताया। गणेश बैगा की खोज की गई है जो कि फरार है जिसकी खोज की जा रही है ।