India News( इंडिया न्यूज़),Simhastha 2028 News: सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर उज्जैन में बड़े स्तर पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह कदम लंबे समय से लंबित था, जिसे अब गंभीरता से अमल में लाया जा रहा है। नगर निगम ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और एक-दो दिनों में मार्किंग का काम आरंभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं।

करोड़ों रुपये की लागत से होगा चौड़ीकरण

नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने बताया कि निकास चौराहा से कंठाल, गाड़ी अड्डा चौराहे से विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, केडी गेट जूना सोमारिया होते हुए शिप्रा नदी की बड़ी पुल तक चौड़ीकरण किया जाएगा। इसी तरह खजूर वाली मस्जिद से अब्दलपुरा, रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग से गणेश चौक, कोयला फाटक से छत्री चौक और गदा पुलिया से रविशंकर नगर होते हुए लालपुर ब्रिज तक का विस्तार होगा। इस परियोजना पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च करेगी।

BGT के लिए इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम में चाहते थे कोच गंभीर? सिलेक्टर्स ने ठुकरा दी थी मांग, हार के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा

सिंहस्थ 2028 की भीड़ को ध्यान में रखकर योजना

महापौर मुकेश टेटवाल ने बताया कि सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चौड़ीकरण जरूरी है। 2016 के सिंहस्थ की तुलना में इस बार अधिक श्रद्धालु आने की संभावना है, जिसके चलते यातायात और व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

जल्द शुरू होगा काम

नगर निगम के अनुसार, पहले चरण में मार्किंग होगी, उसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। टेंडर के बाद निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। सिंहस्थ के पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

गंदगी से परेशान लोगों को सताने लगा बीमारियों का खतरा, नगरपालिका से की सफाई की मांग