India News (इंडिया न्यूज), Singrauli Crime News: सिंगरौली जिले के बरगवां में हुई चार लोगों की हत्या मामले में आज रीवा रेंज के डीआईजी ने खुलासा करते हुए बताया कि चार में से तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी जबकि एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई थी और हत्या के बाद शवों को सैप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था।
इस हत्याकांड में कुल 6 आरोपी शामिल थे जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे की मुख्य वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी राजा रावत है जिसकी जोगिंदर मेहतो और सुरेश प्रजापति से घर बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर आरोपी ने इस हत्याकांड को अपने साथियों बुद्धसेन साकेत, हरिशंकर साकेत, रोहित साकेत और नीरज साकेत के साथ मिलकर अंजाम दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन ने किया संन्यास का ऐलान, सीमित ओवरों के क्रिकेट से लिया..
इन अपराधियों ने मृतक सुरेश से दोस्ती की और पुरानी रंजिश को लेकर प्री प्लान तैयार किया और सुरेश के बड़ोखर स्थित घर में 3 दिन पार्टी की और जब सुरेश और उसके साथी बेहोशी की हालत में हो गए तो 3 लोगों को गोली मारकर और एक को सिर पर घातक वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस बड़ी घटना को गंभीरता से लेकर रीवा रेंज के डीआईजी साकेत पाण्डेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस अधीक्षक के एसआईटी का गठन किया।
दीवार निर्माण के दौरान फायरिंग और मारपीट, घटना CCTV में कैद
पुलिस टीम ने सायबर सेल, एफएसएल सबूतों और घटना स्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक अदद देशी पिस्टल, 4 नग जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्टल की मैगजीन बरामद की है।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…