India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी गहरी सोच में डाल दिया। आमतौर पर थानों में पतियों के खिलाफ महिलाओं की शिकायतें आती हैं, लेकिन इस बार उल्टा हुआ। एक पत्नी से परेशान पति ने थाने में गुहार लगाई, “साहब, मुझे मेरी बीवी से बचा लो, नहीं तो मेरी जिंदगी का ‘The End’ पक्का है।”
20 साल की शादी लेकिन हाल बेहाल
भिलाबली गांव के रतन आदिवासी ने बीना थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रतन ने बताया कि उनकी शादी को 20 साल हो चुके हैं और तीन बच्चे भी हैं। लेकिन अब पत्नी का व्यवहार ऐसा हो गया है कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। “साहब, मेरी पत्नी मुझ पर जुल्म करती है, झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है और एक बार मुझ पर हमला भी करवा चुकी है। उसी हमले में मेरा एक हाथ खराब हो गया,” रतन ने कहा।
CM योगी बोले, ‘सनातन धर्म एक विराट वटवृक्ष है, उसकी तुलना किसी…’
चाल-चलन पर उठाए सवाल
इतना ही नहीं, रतन ने आरोप लगाया कि पत्नी के “लफड़े” कई जगह चल रहे हैं। वह बच्चों को भी अपने पक्ष में कर चुकी है अब हालत यह हो गई है कि पति को अपने ही घर में मेहमान जैसा महसूस होता है। थाने में रतन की कहानी सुनकर पुलिसकर्मी पहले तो चौंक गए, लेकिन मामला गंभीर जानकर उन्होंने रतन का आवेदन ले लिया और धारा-352 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाने में गूंजा ‘पति बचाओ’ अभियान
थाने में मौजूद लोग इस अनोखी शिकायत को सुनकर हैरान थे। किसी ने मजाक में कहा, “भाई, ये तो ‘पति बचाओ’ आंदोलन का आगाज लग रहा है।” तो किसी ने रतन से सहानुभूति जताते हुए कहा, “शादी के पहले इन सबके क्लॉज चेक करने चाहिए थे।” यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे गंभीर सामाजिक समस्या बता रहे हैं, तो कुछ इसे “मिडल क्लास थ्रिलर” कह रहे हैं।