Hindi News / Madhya Pradesh / Sir Reached Girlfriends House Secretly Traveled 400 Km Caught Sight Of Husband Locked Both Of Them In The House

चुपके-चुपके गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे साहब, तय किया 400 KM का सफर, पति की पड़ी नजर,दोनों को कर दिया घर में लॉक…

India News(इंडिया न्यूज),Tikamgarh News: इश्क और जंग में सब कुछ जायज है। ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन इस जुमले को एक शख्स ने कुछ ज्यादा ही सिरियसली ले लिया। पूरा मामला MP के टीकमगढ़ का है।  यहां प्यार में बुरी तरह पागल एक एसडीओ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गए। चौंकाने वाली बात […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News(इंडिया न्यूज),Tikamgarh News: इश्क और जंग में सब कुछ जायज है। ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन इस जुमले को एक शख्स ने कुछ ज्यादा ही सिरियसली ले लिया। पूरा मामला MP के टीकमगढ़ का है।  यहां प्यार में बुरी तरह पागल एक एसडीओ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गए। चौंकाने वाली बात को ये है कि साहब की गर्लफ्रेंड शादीशुदा थी।  अपनी प्रेमिका से मिलने SDO ने सरकारी गाड़ी से लगभग 400 किलोमीटर का सफर तय किया।  आधी रात चुपके-चुपके अपनी प्रेमिका के घर गए।  हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इतना ही नहीं मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को  आना पड़ा।

पुलिस को इसकी जानकारी दी

आपको बता दें कि एसडीओ सरकारी गाड़ी से मंडला से टीकमगढ़ पहुंचे थे।फिर आधी रात वे चोरी चुपके प्रेमिका के घर पहुंच गए.। इतने में महिला के पति की नजर SDO पर पड़ी । उसने SDO को घर में घुसते हुए देखा।  फिर क्या था। पति ने दरवाजे में ताजा लगा दिया।फिर पुलिस को इसकी सूचना दी।

सरकारी गाड़ी में पहुंचे थे

 मिली जानकारी के अनुसार  महिला टीकमगढ़ वन विभाग में पदस्थ है।  उसका विभाग के ही एसडीओ से अफेयर चल रहा था। एसडीओ की पोस्टिंग फिलहाल मंडला में है।  अपनी प्रेमिका से मिलने एसडीओ आधी रात को पहुंचे थे।  इस दौरान महिला के पति ने दोनों को देख लिया और कमरे में ताला लगा दिया। ताला लगाने के बाद पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पति ने बड़ा आरोप लगाया कि एसडीओ पत्नी से मिलने अपनी सरकारी गाड़ी में पहुंचे थे।

Tags:

tikamgarh news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue