India News MP (इंडिया न्यूज़),Special Trains: पश्चिम मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। आपको बता दें कि रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये 40 स्पेशल ट्रेनें MP के रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य चलेंगी।

9.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी संख्या 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे मध्य प्रदेश के रीवा से चलेगी और उसी दिन रात 9.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात को 22.15 बजे रानी कमलापति से चलेगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉप सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशन होगा।

सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्यके शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2.25 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

खोखली हड्डियों में जान डाल देता है ये मीठा फल, कैंसर से लेकर हार्ट अटैक तक की इन 7 जानलेवा बीमारियों से करता है प्रोटेक्ट