India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलने के दौरान किसी असामाजिक तत्व ने बालाजी मंदिर पर पत्थर फेंक दिया। इससे मंदिर परिसर में खड़ा एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके बाद लोगों में विवाद शुरू हो गया।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर बैठे
जानकारी के मुताबिक,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाया। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए। पुलिस व हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक चली बहस के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं प्रशासन को चेतावनी दी गई कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विरोध किया गया तो पत्थर और चप्पल भी फेंके
वहीं इस घटना से दोनों पक्षों के बीच माहौल गरमा गया। बालाजी मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी ने बताया कि वे लोग मंदिर में बैठे थे वहीं जुलूस चल रहा था इसी दौरान पत्थर एक साथी जो बैठे हुए थे उनके सिर में लगा वहीं बताया कि पैर में भी लगा। वहीं जब इसका विरोध किया गया तो पत्थर और चप्पल भी फेंके गए।