India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेस से एक सांप हमले की खबर सामने आई है। यहां नर्मदापुरम के पास कुलाम्दी गांव में कुत्तों के झुंड ने 7 फीट लंबे सांप पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कुत्तों को भगाकर सांप को बचा लिया, लेकिन हमले में वह घायल हो गया।
कैसे हुआ सांप पर हमला
घायल सांप खेत के किनारे बैठा रहा, उसके फेफड़े वाले हिस्से से लगातार खून बह रहा था। यह देख लोगों ने सर्प मित्र उदय सराठे को सूचना दी। सराठे मौके पर पहुंचे और घायल सांप को रेस्क्यू कर नर्मदापुरम पशु चिकित्सालय ले गए। पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद गुप्ता ने नर्सरी में घायल सांप की जांच की।
सांप की गंभीर हालत देख..
इस दौरान पता चला कि कुत्तों ने सांप के फेफड़ों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। फेफड़ों के आसपास कई जगह से खून बह रहा था, जिससे सांप को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। सांप की गंभीर हालत को देखते हुए पशु चिकित्सक गुप्ता ने इसकी सर्जरी करने का फैसला किया।
लॉरेंस बिश्नोई के बाद क्षत्रिय करणी सेना के निशाने पर पूरी गैंग, घोषित किए करोड़ों के इनाम
Barabanki: चाचा भतीजी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ट्रंप नहीं…उनकी बहू-बेटी करेंगी अमेरिका पर राज? सामने आया दुनिया के सबसे ताकतवर नेता का मास्टर प्लान