India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: MP सहित देश भर में ट्यूबरकुलोसिस यानी टीबी रोग को जड़ से मिटाने के लिए टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 8 सालों में देश में TB के मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन MP के बड़े शहरों में टीबी के मरीजों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ गई है। भोपाल, इंदौर, दमोह, धार में TB के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उधर MP देश में टीबी से मौतों के आंकड़ों में टॉप-3 राज्यों में है। साल 2024 में प्रदेश में 5 हजार से अधिक लोगों ने TB से अपनी जान गंवाई थी।
अधिक बढ़ोतरी भोपाल में हुई
आपको बता दें कि MP में अभी 1 लाख 80 हजार से ज्यादा TB के मरीज मौजूद हैं। टीबी (क्षय) को जड़ से मिटाने के लिए दवाओं से लेकर पोषण आहार तक की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार क्षय रोगियों को पोषण आहार के लिए भी राशि उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा TB के गरीब मरीजों की सहायता के लिए एनजीओ की भी सहायता ली जा रही है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश के 19 जिलों में TB के मरीजों की संख्या कम होने के स्थान पर बढ़ गई है। सबसे अधिक बढ़ोतरी राजधानी भोपाल में हुई है। यह जानकारी केन्द्र सरकार ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी है।