India News (इंडिया न्यूज),MP Shocking News: पानी मनुष्य के लिए सबसे जरूरी चीज है। ये वो चीज है जिसके बिना जिंदा रह पाना असंभव है। वहीं मार्च में ही भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। आपको बता दें मंडला एक ऐसा जिला है जहां पानी की भारी किल्लत है। इस जिले के लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मध्य प्रदेश के मंडला जिला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रम पंचायत दानी टोला के पीपरटोला नाम का यह गांव जिसकी 1000 से भी ज्यादा की आबादी है। वहीं इस गांव में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है। सिर्फ इस कारण ही इस गांव में आधे से ज्यादा युवक कुंवारे रह गए हैं। केवल ये ही नहीं, हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि जिनकी शादी हुई है वो दुल्हन गांव और घर छोड़कर भाग रही हैं। ये बात सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे लेकिन यहां पानी की कमी के कारण कई युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है।
madhya pradesh news
ग्रामीण नदी से रेत के बीच से आपकी जानकारी के लिए बता दें, यहां के लोग नदी से रेत के बीच से छानकर पानी भरने की बात बताते है तो कितना भी लड़का टेलेंटेड हो। अक्सर माता पिता अपनी बेटी की शादी इस गांव में करने से कतराते हैं। आपको बता दें इस गांव के लोग कई सालों से 1 किलोमीटर दूर घाट से नीचे उतरकर हालोन नदी से रेत के बीच बनाए हुए झिरिया से छने हुए पानी को भरकर उसे लाकर अपना गुजारा करते हैं। वहीं गांव की इसी समस्या को देखते हुए यहां पर कोई भी अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता है। ये कहानी कोई पुरानी नहीं है बल्कि हाल ही की है आज भी मध्य प्रदेश का ये गांव पानी की कमी के कारण कई उतार चढ़ाव का सामना कर रहा है।
वैसे तो इस गांव में नल जल की व्यवस्था है, लेकिन ये नल या तो धूल खा रहे हैं या फिर जमीन में दबे पड़े हैं। इस वजह से ग्रामीणों को पानी भरने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर घाट पर जाना पड़ता है और हलोन नदी में बह रही रेत में एक टैंक बनाना पड़ता है। इस वजह से ग्रामीणों का सारा समय पानी भरने में ही निकल जाता है। इस वजह से गांव के बच्चे न तो पढ़ाई कर पाते हैं और न ही ग्रामीण सही से मेहनत-मजदूरी कर पाते हैं। गांव के सभी लोग मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। यहां की महिलाएं अपना पूरा दिन मीलों दूर से पानी लाने में बिता देती हैं।