India News (इंडिया न्यूज),Damoh News: जिले के 2 प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर और कुंडलपुर जाने वाले मार्ग में पुराना थाने से धर्मपुरा के बीच में MP आरडीसी की रोड पर काफी अतिक्रमण है। इस कारण बार-बार जाम लगता है। इसी समस्या का समाधान खोजने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी करीब डेढ़ किमी रोड पर पैदल चले और पुराना थाना से सीता बावड़ी रोड तक पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च किया
आपको बता दें कि इस बीच उन्होंने रोड के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाने और नजूल की जमीन का रिकॉर्ड जांचने आदेश दिया। साथ ही जगह-जगह अवैध अतिक्रमण देखा। चर्चा के समय उन्होंने कहा कि रोड सुरक्षा समिति की बैठक में बार-बार इस मार्ग का मुद्दा उठाया जा रहा था। रात के समय इस मार्ग पर जाम जैसे हालात बनते हैं। कई बार तो लंबा जाम भी लग जाता है। इस समस्या का समाधान खोजने के लिए जिला प्रशासन, नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने पैदल मार्च किया है।
बार-बार जाम लग रहा है
आपकी जानकारी के लिए बता दें किआने वाले समय में नगरपालिका और जिला प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर इस रास्ते का अतिक्रमण हटाएंगे और 1 डीपीआर बनाकर शासन को भेजेंगे। जिसमें यहां पर डेढ़ किमी लंबा एक डिवाइडर बनेगा। जिससे रोड के दोनों ओर लोगों का आवागमन हो सके। कलेक्टर ने कहा कि यह रास्ता एमपीआरडीसी के पास था। उस समय वहां पर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन हैवी ट्रैफिक होने के चलते इस रास्ते पर बार-बार जाम लग रहा है।