India News MP News(इंडिया न्यूज़) MP News मध्य प्रदेश के मंदसौर में पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह का अनोखा मामला सामने आया है। पति ने स्कूटी पर घुमाने नहीं ले गया तो पत्नी तलाक लेने कोर्ट पहुंच गई। मामला जब राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचा तो जज भी हैरान रह गए।
दरअसल, पति ने पत्नी को उसकी पसंद के रंग की स्कूटी नहीं चलाने दी तो वह नाराज होकर अपने मायके चली गई। पति के कई बार समझाने पर भी वह नहीं मानी। मामला कोर्ट में पहुंचा तो दोनों की काउंसलिंग की गई। कोर्ट ने दोनों की काउंसलिंग की तो पता चला कि पति-पत्नी कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। दोनों ने अपनी बचत से बैंगनी रंग की स्कूटी खरीदी थी। हालांकि, पति स्कूटी लेकर अकेले काम पर जाता था और पत्नी को ऑटो या पैदल काम पर जाना पड़ता था।
यही वजह है कि नाराजगी के चलते दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई और पति के कई बार समझाने पर भी नहीं मानी। कोर्ट ने पति से पूछा कि स्कूटी किस रंग की है। इस पर पति ने पत्नी की तरफ इशारा किया। इसके बाद जस्टिस गंगाचरण दुबे की कोर्ट ने पति से कहा कि वह अपनी पत्नी को स्कूटी पर घुमाने ले जाए और स्कूटी का रजिस्ट्रेशन अपनी पत्नी के नाम पर करवा ले। इससे नाराज पत्नी खुश हो गई और वह सारे गिले-शिकवे भूलकर पति के साथ रहने को तैयार हो गई।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का ये है 100 साल पुराना गणेश मंदिर,जानिए अनोखे मंदिर की कहानी