India News (इंडिया न्यूज),Sehore News: MP के सीहोर में एक बार फिर वन माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं। वन माफिया लाड़कुई वन परिक्षेत्र के वन विकास निगम कार्यालय से आधा किमी दूर स्थित जंगल से सागौन की लकड़ियां काट ले गए और वन अमले को भनक तक नहीं लगी। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन अमला हरकत में आया। वन विभाग का कहना है कि शीघ्र ही लकड़ी चोरों को दबोच लिया जाएगा।
भनक भी नहीं लगी
आपको बता दें कि सागौन के पेड़ों को काटकर जंगल साफ किया जा रहा है। दूसरी ओर जंगलों को साफ कर अतिक्रमण किए जाने का सिलसिला तेजी के साथ बढ़ने लगा है, जिससे वन संपदा को सीधा नुकसान हो रहा है। कुछ ऐसा ही मामला लाड़कुई वन परिक्षेत्र के वन विकास निगम के जंगलों में सामने आया। जहां लगभग 1 दर्जन पेड़ों की बली वन माफियाओं द्वारा की गई। घटना वन विकास निगम के कार्यालय से लगभग आधा किलोमीटर दूर की है। निगम के अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं लगी और माफिया लकड़ियों की सिल्लियां बनाकर अपने साथ ले गए।
निष्क्रियता भी उभरकर सामने आई है
आपको बता दें कि इस मामले में निगम के DM उमाकांत पांडे का कहना है कि जल्द ही माफियाओं को अपनी गिरफ्त में लेगे। क्षेत्र के वन विकास निगम लाड़कुई के कक्ष क्रमांक 416 में वन माफियाओं के द्वारा कटाई के बाद छह पेड़ों की सिल्लियां बनाकर उसे अपने साथ ले जाने के बाद 3 पेड़ों को उसी हालत में छोड़ गए। वन विकास निगम को कटाई की भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर जब 1 वीडियो वायरल हुआ तो विभागीय अमला हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर देखा तो लगभग 1 दर्जन पेड़ों की बली दी जा चुकी थी। इस मामले में वन विकास निगम की निष्क्रियता भी उभरकर सामने आई है।