India News (इंडिया न्यूज़) MP Crime: मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला
इसके बाद उसने खुद पर भी चाकू से वार कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर में गुरुवार रात जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फिर खुद पर भी चाकू से वार कर लिया और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को बाथरूम से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पीड़िता और उसकी मां का इलाज चल रहा है।
आरोपी को छह महीने बाद जमानत मिली
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के मुताबिक अमखेरा निवासी 18 वर्षीय युवती ने 26 वर्षीय आरोपी के खिलाफ गोहलपुर थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। जानकारी के मुताबिक मामले में आरोपी को छह महीने बाद जमानत मिली थी। जेल से बाहर आने के कुछ महीने बाद पीड़िता के परिवार ने शिकायत की कि आरोपी उन पर मामला सुलझाने का दबाव बना रहा है, जिसके बाद आरोपी को फिर से जेल भेज दिया गया। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया है। गुरुवार रात पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ घर पर थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और मामला सुलझाने का दबाव बनाया।
Shimla News: शिमला में फेरीवाले से हुई मारपीट Video वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
Flight Brawl Incident: तुर्की के अंताल्या से ब्रिटेन के लीड्स जा रही जेट2 की एक…
India News (इंडिया न्यूज), Land Dispute in Rajasthan: धौलपुर जिले के बसई नवाब कस्बे में…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुशासन सप्ताह का…
India News (इंडिया न्यूज),FIR on Zia Ur Rehman Barq: संभल से समाजवादी पार्टी के लोकसभा…
Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का…
India News (इंडिया न्यूज), CBI Raid: सीबीआई को जानकारी मिली की मुंबई के SEEPZ SEZ…