Hindi News / Madhya Pradesh / The Woman Had Returned From Maha Kumbh As Soon As She Went To The Doctor Such A Ruckus Happened That

महाकुंभ से लौटी थी महिला, डॉक्टर के पास जाते ही हुआ ऐसा बवाल कि…

MP News: प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जानकारी के अनुसार, देशभर से आए श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, अयोध्या में रामलला और मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान उज्जैन निवासी सुनीता भी महाकुंभ स्नान के बाद मैहर दर्शन के लिए पहुंचीं, लेकिन वहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जानकारी के अनुसार, देशभर से आए श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, अयोध्या में रामलला और मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान उज्जैन निवासी सुनीता भी महाकुंभ स्नान के बाद मैहर दर्शन के लिए पहुंचीं, लेकिन वहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई।

UP में फिर सताएगी सर्दी! आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने चौंकाया

‘मां! आज मेरी आखिरी रात है’, दरवाजा खोलते ही बहने लगा खून, पिता की बंदूक से निकली गोली ने ली बेटे की जान

MP News

इलाज के नाम पर 2300 रुपये वसूले

बताया गया है कि, बुखार आने पर उनके परिजन उन्हें घंटाघर स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए। वहां डॉक्टर ने दवा और इलाज के नाम पर 2300 रुपये वसूल लिए। इतनी अधिक राशि वसूले जाने पर पीड़िता के पति ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्लीनिक को सील कर दिया। ऐसे में, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ अवैध वसूली के मामले भी बढ़ रहे हैं। पहले होटलों में महंगे कमरों की शिकायतें आई थीं, और अब महंगे इलाज का मामला सामने आया है।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई

बताया गया है कि, पीड़िता की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस शहर के महोत्सव में वायरल गर्ल मोनालिसा करेंगी स्टेज शो, कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल,जाने कब और कहां होगा ये शो

 

Tags:

MP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue