India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के इंदौर से बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें आईटी कंपनी में पदस्थ मैनेजर की गुरुवार रात रोड हादसे में मौत हो गई है। मैनेजर प्रणय अपने गर्लफ्रेंड की दोस्त के साथ बायपास घूम रहा था। इसी दौरान कार बिजली के खंभे से जा टकराई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कार खंभे से टकरा गई
आपको बता दें कि पूरा मामला कनाड़िया ब्रिज के नीच वाली सर्विस रोड बताया जा रहा है। यहां प्रणय तलरेजा दोस्त खुशी के साथ कार में घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान रात ढाई बजे हनुमान मंदिर के पास कार खंभे से टकरा गई।
गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड
जानकारी के लिए बता दें कि रोड हादसे में प्रणय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खुशी के दोनों हाथों और सिर में चोट आई है। हादसे के वक्त प्रणय स्टेरिंग और सीट के बीच फंस गया। उसके कान और सिर से खून बह रहा था। उसने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखा था। जबकि खुशी ने सीट बेल्ट पहन रखा था। बताया जा रहा है कि छात्रा MBA की पढ़ाई कर रही है। वह प्रणय की गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड है।
लौटते समय हादसा हो गया
आपको बता दें कि मृतक की गर्लफ्रेंड ने फोन लगाकर लड़की से रात को घूमने का कारण भी पूछा था। पुलिस में जानकारी मिली कि राजेंद्रनगर वाइन शॉप से बीयर की बॉटलें ली गई थी। वहीं, एक गाड़ी की कार से भिंड़त भी हुई थी। जिसने 5 हजार रुपए भी लिए थे। इसके बाद बायपास से घर लौटते समय हादसा हो गया।