India News (इंडिया न्यूज),MP News: मैहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। शुक्रवार रात चोरों ने घुनवारा में 4 ज्वेलरी शॉप सहित 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ये अज्ञात चोर लाखों की नकदी और सामान चुराने में कामयाब रहे। चोरों ने 1 ही रात में 1 गांव में 7 जगह सेंधमारी कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, शिकायत के बाद पुलिस मामले की लग गई हैं।
पुलिस जांच में लगी हुई है
आपको बता दें कि अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा ग्राम में 4 ज्वेलरी दुकानों सहित 3 घरों पर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घुनवारा के पंकज ज्वेलर्स, सुरेश ज्वेलर्स और शुभम ज्वेलर्स सहित 4 अन्य दुकान और मकान से लाखों का माल पार कर दिया। चोरी की जानकारी पीड़ितों को शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुई, जिसके बाद पीड़ित और परिजन थाने पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, शिकायत मिलने के बाद सीएसपी राजीव पाठक ने ग्राम घुनवारा पहुंचकर चोरी का जायजा लिया है। हालांकि, अब तक कुल चोरी गई सामग्री और रकम का आकलन नहीं हो सका है।पुलिस जांच में लगी हुई है।
चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक थाना प्रभारी अमदरा के स्टाफ के साथ चोरी वाले घरों और दुकानों पर पहुंचे। जहां पहुंचकर जायजा लिया, वहीं आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल कर चोरों की शिनाख्त करने का कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।