India News(इंडिया न्यूज) MP news:  मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. चोरों और बदमाशों पर लगाम लगाने का दावा करने वाली जबलपुर पुलिस खुद खतरे में है। चोरों ने पुलिस चौकी में खड़ी पुलिस की मोबाइल गाड़ी ‘चीता’ को चुरा लिया है। यह घटना 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई, लेकिन अब तक पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी।

क्या है पूरा मामला

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह मामला जबलपुर के संजीवनी थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 अक्टूबर की दोपहर पुलिस की टीमें रूटीन गश्त पर थीं. इस दौरान पुलिस की मोबाइल गाड़ी ‘चीता’ चौकी पर आई और उस पर सवार पुलिसकर्मी चौकी के अंदर चले गए. थोड़ी देर बाद जब इन पुलिसकर्मियों ने बाहर आकर देखा तो ‘चीता’ गायब था. यह पूरी घटना पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चोर इतना शातिर है कि पुलिस चौकी में आने पर किसी को भनक तक नहीं लगी और वह चीता बाइक का लॉक खोलकर फरार हो गया। चूंकि चौकी से और भी सरकारी बाइक चोरी हो चुकी हैं, इससे पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सिर्फ धन्वंतरि नगर पुलिस चौकी या संजीवनी थाने में ही नहीं बल्कि पूरे महकमे में खलबली मची हुई है। आनन-फानन में चोरों की तलाश के लिए आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस टीमें गठित की गईं। अभी तक चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इतना ही नहीं जिले के सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक चोर का पता नहीं लगा पाई है। बता दें कि पुलिस वाहन से वायरलेस सेट या पूरा वाहन चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। करीब एक साल पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी पूरा पुलिस बूथ चोरी हो गया था। इस घटना के छह महीने के अंदर ही पुलिस के मोबाइल वाहन से वायरलेस सेट चोरी हो गया।

CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस में SI समेत 341 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस दिन से होगा आवेदन ; ऐसे करें अप्लाई