India News MP (इंडिया न्यूज) Indore Student Murder : मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव की दावत में एक छात्र की हत्या की खबर है। गोरी नगर निवासी अभिजीत अपने दोस्त सौरभ के साथ गणेश उत्सव पर आयोजित दावत में खाना खाने गया था। इस दौरान इलाके के 8 युवकों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने दोनों छात्रों पर हमला कर दिया। ऐसे में हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इसमें छात्र के सीने व अन्य जगहों पर चाकू घोंपा गया। वहीं बीच-बचाव करने आए युवक पर भी चाकू से हमला किया गया। फिलहाल पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा । वहीं साथी छात्र की हालत गंभीर है। इलाज के दौरान अभिजीत की मौत हो गई। जबकि सौरभ की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अभिजीत मूल रूप से गुना का रहने वाला था। वह अपने मामा के साथ इंदौर में पढ़ाई कर रहा था।
रविवार रात वह दोस्त के यहां दावत में शामिल होने आया था। विवाद बढ़ने पर लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन चाकू चलने लगे तो भगदड़ मच गई। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी के मुताबिक हत्या के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता था। हमलावरों का इस छात्र से पुराना विवाद था। इनके बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस घटना के चश्मदीदों से सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है