India News(इंडिया न्यूज) MP News: टीकमगढ़ जिले के पलेरा नगर के वार्ड नंबर 14 में एक प्लॉट के कब्जे को लेकर दो गुटों में शनिवार को झगड़ा हो गया। विवाद शुरू तब हुआ जब प्लॉट की मालकिन महिला ने कई लोगों को प्लॉट बेच दिया और इसी कारण झड़प हुई। खजरी सरपंच और गदीश विश्वकर्मा,अंशुल तिवारी के गुटों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से एक-दूसरे पर जोर दार हमला किया।
विवाद हुआ क्यों प्लॉट को लेकर
जिले के नगर पलेरा में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी जांबाज़ी हो गयी। झगडे में जोरदार लाठी डंडे चले।टीकमगढ़ जिले की नगर पंचायत पलेरा जहां के वार्ड नंबर 14 में एक प्लांट के कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी। पलेरा की पुलिस थाने के इंचार्ज मनीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार की दोपहर प्लॉट पर अपना अपना कब्ज़ा जमाने के लिए आमने सामने आ गए और दोनों ही 15 से 20 साथियो के साथ प्लांट पर मौजूद थे। दोनों तरफ के गुट के लोगो ने जम कर हंगामा किया। जिस वजह से उन पर शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं
मालकिन ने बेचा कई लोगो को प्लॉट
थाने के इंचार्ज ने बताया की पलेरा नगर की रहने वाली एक महिला द्वारा प्लॉट कई लोगों को बेच दिया गया हैं। इस कारण से उस पर विवाद चल रहा हैं। दोनों लोग। एक ही प्लॉट पर अपना-अपना कब्ज़ा चाहते है। मालकिन ने दोनों को ही प्लाट बेचा है। मोके पर मौजूद लोगो ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। दोनों पक्षों पर धारा 107, 16 की कार्रवाई की गई है। करवाई होने तक दोनों पक्षों में शांति बनाए रखने कि अपील की गई हैं।
एसडीएम को भी लिखा गया पत्र
पलेरा पुलिस इंचार्ज मनीष मिश्रा ने बतया की एक प्लॉट कई लोगो को बेचा गया हैं, जिस वजह से विवाद बड़ा हो गया है। आगे कोई और विवाद न हो इसलिए जतारा एसडीएम को पत्र लिखा गया हैं। अब इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी,और एसडीएम से जब तक निराकरण नहीं होता, इस मामले में कोई भी पक्ष प्लॉट पर कब्जा करने के लिए नहीं पहुंचेगा।
India News (इंडिया न्यूज) Ballia News: यूपी के बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के भिखारियों से पूरी दुनिया परेशान है, सऊदी अरब समेत कई…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…