India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर को भस्म आरती के दौरान हंगामा और मारपीट हुई । आरोप है कि ददो कर्मचारी प्रोटोकॉल दर्शन के लिए आए थे। वे भक्तों को धोखे से मंदिर में प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे थे।
महाकाल मंदिर में अफरा-तफरी
महाकाल कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अब कलेक्टर ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के वक्त महाकाल मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल था। भक्तों ने किसी तरह महाकाल की भस्म आरती पूरी की।
19 लोगों को बिना आरएफआईडी बैंड
गौरतलब है कि उज्जैन महाकाल मंदिर के कर्मचारी ओम योगी ने दावा किया था कि 22 नवंबर को तड़के 3 बजे कोर्ट के कर्मचारी मोहन अजमेरी और सोनू जाटवा ड्यूटी के दौरान गेट नंबर एक पर आए। वे करीब 19 लोगों को बिना आरएफआईडी बैंड के अंदर ले जाना चाहते थे। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि दरबार के लिए सिर्फ 10 लोगों का प्रोटोकॉल था।
प्रदीप मिश्रा की कथा में चल रही थी लूट…पुलिस ने गैंग को दबोचा, 15 महिलाएं गिरफ्तार