India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को भाजपा विधायक प्रदीप पटेल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ और तीन लोग घायल हो गए. ये विवाद मंदिर से लगी जमीन को लेकर बताया जा रहा है। जिस पर अतिक्रमण किया गया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इस जमीन पर करीब 70-75 परिवार रह रहे हैं, जिसमें मुस्लिम समुदाय और दलित परिवार शामिल हैं. मुस्लिम समुदाय का दावा है कि ये पुश्तैनी जमीन है और यहां पहले से उनके घर थे. इसके अलावा इन परिवारों ने इस जमीन पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में अपनी याचिका भी दायर की थी.
जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने की कोशिश
मंगलवार को भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. भाजपा कार्यकर्ताओं और अतिक्रमणकारियों के बीच पथराव हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना भी शुरू कर दिया. घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया और भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
स्वामी रामदेव को शंकराचार्य देंगे नोटिस, जानें इस बयान के बाद क्यों छिड़ा विवाद