India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल के ग्रामीण इलाके बरखेड़ा सालम में एक काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मंगलवार सुबह वन विभाग को मिली, इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक  करीब 40 किलोमीटर भोपाल से दूर गांव के एक खेत में काले हिरण का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद शव को पशु अस्पताल लेकर ले जाया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी पूरे मामले पर बात करने से बचते रहे। वहीं डॉक्टर  ने हिरण का पोस्टमार्टम किया।

वन विभाग की टीम मामले की जांच

साथ ही उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए बताया कि हिरण के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद वन विभाग ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। डॉक्टर धमीजा ने बताया कि दो से तीन दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट वन विभाग को सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट के जरिए यह स्पष्ट हो सकेगा कि हिरण की मौत की असली वजह क्या है। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

Haldwani News: अचानक 3 लड़कियों को क्या हुआ जो सड़क पर लगी नाचने.. किया जमकर हंगामा, जानें वजह

UP News: घर से लापता हो गया युवक, फोन कर 50 हजार की मांगी फिरौती, जानें पूरा मामला