India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने बड़ी ही चालाकी से पीपल के पेड़ के नीचे से शिवलिंग गायब कर दिया. यह घटना भोपाल की है। फिलहाल पुलिस शिवलिंग की तलाश कर रही है।

कैसे गायब हुए भगवान

जानकारी के मुताबिक, चोरी हुआ शिवलिंग पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित था। लोग पूजा के लिए गए तो  शिवलिंग गायब था । इससे लोग हैरान हो गए थे। वहीं मामले की जानकारी अशोका गार्डन थाना पुलिस को दी।  पुलिस जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पत्थर के नंदी जी वहीं थे। सिर्फ शिवलिंग गायब था।

पुलिस शिवलिंग ढूंढने में जुटी

वहीं बताया जा रहा है कि जिस पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग है, उसके पास ही दिनेश गोस्वामी नाम का शख्स रहता है. हर दिन की तरह वह शुक्रवार की सुबह भी शिवलिंग की पूजा करने आए थे। लेकिन जब शिवलिंग नहीं मिला तो लोग काफी नाराज हो गए और इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग इस घटना से काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि चोर अब भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं। पुलिस को शक है कि किसी असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और मोहल्ले के लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द शिवलिंग ढूंढ लिया जाएगा।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पशुओं के बीच फैला ये वारयस! जानें पूरा मामला

UP News: ममता का रूप कही जाने वाली मां ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम, फिर कुछ हुआ ऐसा चमत्कार… सुनकर हो गए सब हैरान