Hindi News / Madhya Pradesh / Ti Arvind Kujur Suicide Case Girlfriend Used To Blackmail The Police Officer In This Way Fed Up He Killed Himself Shocking Revelations In The Case

प्रेमिका करती थी पुलिस अफसर को कुछ इस तरह ब्लैकमेल, तंग आकर खुद को उतारा मौत के घाट, मामले में हुए चौंकाने वाले खुलासे

India News (इंडिया न्यूज), TI Arvind Kujur Suicide Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में TI अरविंद कुजूर की खुदकुशी का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि TI की प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू सिंह समेत कई लोग लंबे समय से उन्हें ब्लैकमेल कर […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), TI Arvind Kujur Suicide Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में TI अरविंद कुजूर की खुदकुशी का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि TI की प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू सिंह समेत कई लोग लंबे समय से उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। इस ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपियों ने बड़ी संपत्ति बनाई थी, जिसमें गाड़ियां, गहने, मकान और प्लॉट शामिल हैं।

कैसे फंसे TI अरविंद कुजूर?

6 मार्च को पेप्टेक टाउन इलाके में अपने घर पर TI अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि वह अपनी प्रेमिका आशी राजा से शादी करना चाहते थे और उन्होंने उसे किराए पर एक रूम भी दिलाया था। आत्महत्या से पहले, वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे और काफी गुस्से में थे।

‘मां! आज मेरी आखिरी रात है’, दरवाजा खोलते ही बहने लगा खून, पिता की बंदूक से निकली गोली ने ली बेटे की जान

TI Arvind Kujur Suicide Case

हजारों साल पुरानी बुरहानपुर में बेजोड़ होली की परम्पराएं, महिलाओं का अनोखा रूप हुआ Viral

ब्लैकमेलिंग के जरिए बनाई संपत्ति

पुलिस के मुताबिक, आशी राजा और उसके साथी सोनू सिंह ने TI को ब्लैकमेल कर उनसे भारी रकम वसूली। इन पैसों से आरोपियों ने गाड़ियां, गहने, मकान और प्लॉट खरीदे। अब पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया में जुट गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि TI को सिर्फ उनकी प्रेमिका ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोग भी ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस अब तकनीकी साक्ष्य जुटाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल था और ब्लैकमेलिंग का पैसा कहां-कहां खर्च किया गया।

आत्महत्या से पहले क्या हुआ?

घटना के दिन टीआई कुजूर ने पहले एक गोली दीवार पर चलाई और फिर दूसरी गोली खुद को मार ली। उनके केयरटेकर के अनुसार, वारदात की रात टीआई बेहद गुस्से में थे और किसी से फोन पर बात कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि यह आखिरी बातचीत ब्लैकमेलिंग से जुड़ी हो सकती है। पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। अब तक मिले सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि टीआई अरविंद कुजूर ने लाखों-करोड़ों की कमाई अपनी प्रेमिका और उसके साथियों के जाल में फंसकर गंवाई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी

यह मामला सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का एक संगठित षड्यंत्र है। पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

होलिका दहन की रात करें बस ये टोटका, रातों रात बदल जाएंगी किस्मत, पीढ़ियों तक को मिलेगा फायदा

Tags:

TI Arvind Kujur Suicide Case:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue