India News (इंडिया न्यूज),MP New: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाघ का आतंक है. खासकर पन्ना, सिवनी और भोपाल में बाघ की आमद से लोग दहशत में हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघ महिला को जंगल में खींच ले गया. यह घटना रिजर्व के हिनौता गेट के पास हुई. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त महिला क्षेत्र में चारा काट रही थी. इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.
भोपाल में बाघ का आतंक..
पन्ना टाइगर रिजर्व में इस तरह की घटना पहली बार हुई है. इसी तरह सिवनी के कुरई विकासखंड में भी बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार किया. यह घटना वन ग्राम बावनथड़ी में हुई. व्यक्ति का शिकार करने के बाद आदमखोर बाघ का मूवमेंट अब क्षेत्र में जारी है. वन विभाग की टीम कोने-कोने में बाघ की तलाश कर रही है. ड्रोन और हाथियों की मदद से बाघ की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि बाघ के दिखते ही उसे ट्रैंकुलाइज किया जाएगा.
गावें को लोगों में दहशत..
इस बीच राजधानी भोपाल के मिंडोरा गांव से लेकर कलियासोत तक दो वयस्क बाघ घूम रहे हैं. यह पूरा इलाका बाघ के घूमने वाले इलाके से सटा हुआ है. बाघ के मूवमेंट की खबर मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने औपचारिक घोषणा कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. स्थानीय लोगों को शाम के बाद जंगल में न आने की हिदायत दी गई है. शाम 4 बजे से सुबह 8 बजे तक जंगल से गुजरने वाली सड़क पर आवाजाही बंद कर दी गई है.
9 साल पहले सीरिया से आई थी वो तस्वीर जिसे देख भगवान भी रोए, आज भी सामने आ जाए तो फट जाए कलेजा
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…