India News (इंडिया न्यूज), MP News: बीते कुछ सालों में सड़क और पुल निर्माण ने तेजी पकड़ी है, लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी के कारण कई पुल समय से पहले ही खराब हो रहे हैं। बालाघाट जिले से 70 किलोमीटर दूर तिरोड़ी रेलवे स्टेशन के पास बना एक ओवर ब्रिज इसका ताजा उदाहरण है। लगभग दो साल पहले तैयार हुए इस ब्रिज की हालत अब इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह हादसों को आमंत्रण दे रहा है। ब्रिज की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं और पुल के ऊपर बड़े गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन गुजरते समय ब्रिज पूरी तरह हिलने लगता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ED का बड़ा शिकंजा, जांच में अब तक क्या-क्या मिला?
ग्रामीणों की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही
तिरोड़ी निवासी पिंटू गुप्ता ने बताया कि निर्माण के समय ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई थी कि गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। ठेकेदार ने अधूरा काम छोड़ दिया और स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगाई। यह ब्रिज कटेदरा होते हुए तिरोड़ी और खवासा को जोड़ता है, जो देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे 44 से जुड़ता है। इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन ब्रिज की खराब स्थिति ने यातायात को मुश्किल बना दिया है।
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस ब्रिज की मरम्मत करवानी चाहिए, ताकि हादसों की आशंका खत्म हो और आवागमन सुचारू हो सके।