India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मकरोनिया थाना क्षेत्र में सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बहाने एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाड़ली बहना योजना के नाम पर लिया नंबर
पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 2024 में लाड़ली बहना योजना में संशोधन के लिए वह मकरोनिया नगर पालिका गई थी, जहां अमित नामक युवक से उसकी मुलाकात हुई। अमित ने काम कराने का भरोसा देकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद 25 जुलाई 2024 को राशन कार्ड के लिए महिला फिर नगर पालिका पहुंची, जहां अमित से दोबारा मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान अमित ने चाय पीने का आग्रह किया। महिला ने हां कहा, लेकिन चाय पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे।
अब जाम से नहीं आंख से झलकेगा महंगी शराब का दर्द, दारू की कीमतों में आएगा बड़ा उछाल
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
इसके बाद अमित ने महिला को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और सिविल लाइन रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां कमरे में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। घटना के बाद अमित लगातार पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने बुलाने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर महिला ने आखिरकार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी पर मामला दर्ज, जांच जारी
मकरोनिया थाना पुलिस ने अमित के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.