India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल  शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. इसमें तेज रफ्तार  जीप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों कुछ समय पहले इज्तिमा के लिए भोपाल आए थे.

दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक युवक विश्राम बाग (ऐशबाग) अली कॉलोनी के रहने वाले थे. दरअसल, मृतकों के नाम अल्फाज पुत्र मोहम्मद शहजाद उम्र 20 साल, समीर खान पुत्र हनीफ खान उम्र 19 साल और समीर पुत्र नजाकत उम्र 18 साल बताए गए हैं. तीनों विदिशा जिले के लटेरी के रहने वाले थे. अल्फाज, समीर खान और समीर 24 नवंबर की शाम त्रिरौंद (करौंद) इज्तिमा स्थल पर थे. वहां से तीनों एक ही बाइक पर रात करीब 11 बजे लौट रहे थे. ओवरब्रिज के बॉर्डर क्षेत्र के पास पीछे से आ रही जीप ने उन्हें ओवरटेक किया तो तेज रफ्तार जीप की चपेट में बाइक आ गई।

इस वजह से वे जहां भी जाते एक ही बाइक..

तेज रफ्तार होने के कारण बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस दौरान एक युवक के दोनों पैर कट गए। जबकि दो  के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। ट्राइरोंड मशीनरी पर ही उनकी मौत हो गई। तीनों बढ़ईगीरी का काम करते थे। तीनों काफी अच्छे दोस्त थे। दरअसल, उन्होंने किचन (मेरी रसोई) कंपनी में एक साथ बढ़ईगीरी का काम शुरू किया था। इस वजह से वे जहां भी जाते, एक ही बाइक से जाते थे।

कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL 2025 की नीलामी के बीच बनी ‘नई क्रश’

बारात जाने से पहले दूल्हे ने ऐसा क्या कर दिया, मौके पर उठा ले गई पुलिस