India News MP (इंडिया न्यूज) MP Accident: मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मौके पर तीन की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए । घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
हादसे में 3 की मौत
जानकारी के मुताबिक, चंदन नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक जोशी अपने चचेरे भाई सौरभ जोशी, नदी पार ताल मुरार निवासी ऋतिक मांझी, विजयपुर के बड़ौदा निवासी संजय धाकड़ और कोटेश्वर रोड निवासी मोहिल राय के साथ बलेनो कार में शीतला माता मंदिर दर्शन करने गए थे। यही वजह है कि श्योपुर के विजयपुर तहसील के बड़ौदा में रहने वाले संजय धाकड़ ग्वालियर में शीतला माता मंदिर में दर्शन करने आए थे
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम
बताया जाता है कि लौटते समय तेज रफ्तार से आ रही कार झांसी रोड थाना अंतर्गत विक्की फैक्ट्री चौराहे के पास पुलिया पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि विवेक जोशी, रितिक मांझी और संजय धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहिल राय और सौरव जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद घायलों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
Prayagraj News: प्रयागराज में सपा छात्रसभा ने फूंका CM का पुतला, कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प