India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ट्रक की भिड़त में छात्र की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में  20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।  सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक,  बस पलट जाने से सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। वह दिवाली का त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहा था। इस हादसे में करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

20 अन्य लोग घायल

दरअसल, बस रीवा से ग्वालियर जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि बस पलट गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि हादसे में रीवा के सैनिक स्कूल का छात्र किशोर और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए।

वहीं जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हे गई।अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि पीड़ितों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर पटेल ने मीडिया को बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ बागेश्वर धाम से मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी उसने देखा कि एक ट्रक का टायर फट गया। उसने बताया कि ट्रक चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बस से टकरा गया। पटेल ने घटना की जानकारी एसडीओपी को दी। पटेल ने बताया कि उसने और गांव वालों ने बस के शीशे तोड़कर 25 से 30 लोगों को बाहर निकाला।

Diwali 2024: मौसम ने कुम्हारों के लिए खड़ी की परेशानी! दियों की सप्लाई में आई दिक्कत