India News (इंडिया न्यूज) BJP State President V.D Sharma: गुरुवार रात मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज घटना घटी जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस आया। एयरपोर्ट जाते समय हुए इस हादसे में वीडी शर्मा की कार बाल-बाल बच गई, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस की कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

ट्रक ने मचाया कोहराम

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की और भोपाल से राजगढ़ तक करीब 130 किलोमीटर तक कहर बरपाया। इस दौरान उसने छह से ज्यादा थाना क्षेत्रों में उत्पात मचाते हुए पुलिस की आठ गाड़ियों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, आरोपी ड्राइवर ने एक ASI और एक हवलदार को कुचलने की भी कोशिश की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।

मिल्कीपुर उपचुनाव में गरमाई सियासत, SP का BJP पर बड़ा आरोप, वोटर्स को मतदाता पर्ची न देने का दावा

पुलिस ने लगाया स्टॉपर फिर भी नहीं रुका ट्रक

घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए स्टॉपर लगाए, लेकिन ड्राइवर ने उन्हें भी तोड़कर भागने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस ने परवलिया, दोराहा और ब्यावरा टोल पर घेराबंदी की, मगर हर बार ड्राइवर बैरिकेड तोड़कर निकलता रहा।

डीजल खत्म होने पर ट्रक पकड़ा गया

आखिरकार, जब ट्रक का डीजल खत्म हो गया, तो पुलिस ने उसे पचोर में धर दबोचा। हालांकि, ट्रक में सवार क्लीनर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

नशे में धुत था ट्रक ड्राइवर

ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आरोपी ड्राइवर अजय मालवीय शुजालपुर निवासी शकील उर्फ गोलू शेख का ट्रक चला रहा था। कोलकाता से प्याज बेचकर लौटते समय वह शराब के नशे में था और गाड़ियों को रौंदता चला गया। इस मामले में गांधीनगर, कोहेफिजा, नरसिंहगढ़ और ब्यावरा देहात थाना में कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब क्लीनर की तलाश में जुटी है।