India News MP (इंडिया न्यूज़), Ujjain: महानंदानगर स्पोर्ट्स एरिना में चल रही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के समय 800 मीटर की दौड़ के दौरान 3 अभ्यर्थी गश खाकर गिर गए और बेहोश हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। महानंदानगर में 2 दिन से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया हो रही है। यहां अभ्यर्थी दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षा भी दे रहे हैं।

जिला अस्पताल में एडमिट कराया

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार संदीप पिता मोहनलाल परमार निवासी उन्हेल, सुमेरसिंह निवासी रतलाम और राहुल को बेहोशी की हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि तीनों आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण दे रहे थे और 800 मीटर की दौड़ लगाते समय उनकी हार्टबीट काफी बढ़ गई तथा वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। पुलिसकर्मियों ने उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।

बेहोश होकर गिर गया

आपको बता दें कि संदीप को गंभीर हालत में चरक अस्पताल ले आए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राहुल निवासी आगर रोड की भी दौड़ लगाते समय तबीयत बिगड़ गई थी । 800 मीटर दौड़ पूरी करने के बाद राहुल की हार्ट बीट भी रूकने लगी। वह बेहोश होकर गिर गया। एंबुलेंस में उसे डाला और CPR देते हुए चरक अस्पताल तक लेकर आए। यहां राहुल को ICU में एडमिट कराया गया।

Jaipur News: करवा चौथ पर पति का लेट आना पड़ा भारी! घर से उठी अर्थियां, हैरान कर देगा मामला