India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Crime News: उज्जैन की महाकाल नगरी में सोमवार शाम एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी भूरा चौहान को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी का एक चाचा महाकाल थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है, जबकि दूसरा चाचा रिश्वतखोरी में पकड़ा जा चुका है।

हत्या के पीछे विवाद और आरोपी का पुलिस कनेक्शन

जयसिंहपुरा निवासी भूरा चौहान और मृतक महिपाल सिंह दोहरे के बीच किसी बात को लेकर सोमवार शाम को विवाद हुआ। गुस्से में भरे भूरा ने 50 वर्षीय महिपाल की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने के बाद महिपाल की मौत हो गई। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी भूरा का चाचा रवि चौहान महाकाल थाने में प्रधान आरक्षक है। वहीं, दूसरे चाचा प्रवीण चौहान को जून 2022 में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी का परिवार जयसिंहपुरा में एक होटल भी संचालित करता है।

MP Weather Forecast: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बढ़ी

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच शुरू की और भूरा चौहान को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

उज्जैन से गायब नाबालिग गुजरात में मिली

इस घटना के साथ ही उज्जैन से जुड़ी एक अन्य खबर में, पुलिस ने हाल ही में गायब हुई एक नाबालिग लड़की को गुजरात के वापी से बरामद किया। आरोप है कि सूरज नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था और उसके साथ अनैतिक कार्य किए। पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Jahangirpuri Firing Update Video: जहांगीरपुरी फायरिंग का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने, 5 आरोपी गिरफ्तार