India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Crime: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नगर निगम के संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला सहायक अभियंता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी ने उन्हें देर रात घर बुलाने, व्हाट्सएप और फोन पर आपत्तिजनक संदेश भेजने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई है, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

महिला अधिकारी पर बनाया दबाव

महिला अभियंता का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम के उपयंत्री मुकुल मिश्र और सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं। इस बातचीत में महिला अधिकारी को देर रात पीयूष भार्गव के घर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। महिला अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा, “रात के 9 बजे मैं किसी के घर नहीं जाऊंगी। अगर साइन करवाने हैं, तो कोई यहीं आ जाए। मुझे इस तरह बुलाना गलत है और इसे नजरअंदाज करना अब संभव नहीं है।”

क्राइम सीरीज देखकर पति ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, मौत के बाद देना चाहा दुर्घटना का रूप, रंजिश का हुआ बड़ा खुलासा

व्हाट्सएप पर भेजे आपत्तिजनक मैसेज

महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पीयूष भार्गव लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भार्गव उन्हें लगातार व्हाट्सएप और फोन पर आपत्तिजनक बातें कह रहे थे। महिला के अनुसार, भार्गव ने उनसे कई बार कहा, “मैं तुमसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं, तुम कब तैयार हो? मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा।” घटना के बाद नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के महापौर मुकेश टेटवाल ने भी कहा कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

यह मामला उज्जैन में कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कार्यस्थल पर इस तरह की घटनाएं महिलाओं के आत्मसम्मान और कार्यक्षमता को प्रभावित करती हैं। उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को उचित दंड मिलेगा।

मेरा घर बर्बाद करने के पीछे मेरी सास और उसकी बेटी…एक बार फिर पत्नी और सास से परेशान हुआ पति, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर की आत्महत्या