India News MP (इंडिया न्यूज़), Ujjain Fraud: आज के समय में लोग दौलत, शोहरत मिलने के बाद ही शादी करना चाहते है। ऐसे में बहुत उम्र निकल जाती है और अधिक उम्र में शादी करते है। जिसके बाद लड़के ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए लड़की खोज रहे है। जो आगे चल कर सही नहीं रहता है एक ऐसा ही मामला बैतूल में रहने वाली संजना के साथ हुई। इस महिला ने एक युवाक को जीवन भर साथ रहने का वादा किया और खुद 4 लाख लेकर फरार हो गई।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को उज्जैन पुलिस कमिश्नर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। उज्जैन के पास उटेसरा गांव के रहने वाले सीताराम राठौड़ ने पुलिस कमिश्नर से लुटेरी दुल्हन की शिकायत की। उन्होंने बताया कि अधिक उम्र होने के कारण उन्हें शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही थी, इसलिए उन्होंने प्रह्लाद नाम के दलाल के जरिए बैतूल में रहने वाली संजना धुर्वे के परिवार से संपर्क किया।

MP News: नहीं रहे सीएम मोहन यादव के पिता! अंतिम विदाई में उमड़ा जनता का सैलाब

लड़की के परिवार ने 1,70,000 रुपये का भुगतान करने के बाद उसकी शादी करने का वादा किया। सीताराम ने संजना से शादी की और 1,70,000 रुपये का भुगतान किया। फिर उसने सोने और चांदी के आभूषणों सहित बहुत सारे पैसे की मांग की, जिसे सीताराम ने पूरा किया।

लाइन में लगने से चक्कर आ गया

तब उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की। अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए, सीताराम उसे मंदिर ले गया। संजना रफू ने जब अपने पति को महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की लाइन में देखा तो उन्हें चक्कर आ गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो सारी बात स्पष्ट हो गयी। पीड़ित सीताराम का कहना है कि संजना चार दिन तक उसके घर में रही।

चार दिन में चार लाख गायब

चार दिन में चार लाख रुपये का गबन कर वह फरार हो गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए दलाल प्रह्लाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। संजना के भागने के बाद प्रह्लाद ने जिन लोगों के मोबाइल नंबर दिए थे, वे भी बंद हो गए। इस दौरान जब दलाल ने उससे संपर्क किया तो उसने पीड़ित को सीताराम की धमकी भी दी।

MP Cabinet Meeting: एमपी कैबिनेट बैठक में किन- किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी? जानिए पूरी डिटेल